100 करोड़ टीकाकरण होने पर इंदौरियों ने मनाया जश्न, कैफे संचालक ने फ्री में बांटी चाय और सैंडविच
इंदौर। देश में वैक्सीनेशन के 100 करोड़ डोज लगने पर इंदौरियों ने शहर के रीगल चौराहे पर बने वैक्सीनेशन सेंटर में जश्न मनाया. डॉक्टरों का कहना है कि इंदौर के नाम वैसे तो अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज है. वैक्सीनेशन का फर्स्ट डोज भी देश भर में सबसे पहले इंदौर में ही लगा था. वहीं आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन की घोषणा जैसे ही वैसे ही मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सेतिया स्वास्थ्यकर्मियों सहित ढोल की थाप पर जमकर थिरके. साथ ही साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं विजय नगर कैफे में भी खुशी का माहोल देखने को मिला. यहां लोगों को संगीत के साथ वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. कैफे संचालक लोगों को निशुल्क टी एंड सैंडविच दे रहे है.