मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्वालियर में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा गुलाब गार्डन, किस तरह के गुलाबों की होगी खेती, देखिए - ग्वलियर में गुलाब गार्डन

By

Published : Feb 24, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गुलाब गार्डन ग्वालियर में तैयार होने जा रहा है. इसके लिए उद्यानिकी विभाग को राजस्व विभाग ने 95 बीघा से अधिक जमीन दे दी है. यह जमीन ग्वालियर के बड़ागांव से सटे खुरेरी और जहांगीरपुर में दी गई है. सरकार के मंत्री का दावा है कि इसमें न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी गुलाबों की करीब 100 किस्में लगाई जाएगी. इसके साथ ही अन्य किस्म की फूलों की खेती होगी. यहां औषधि और फलदार पौधे भी लगेंगे. यहां ग्वालियर चंबल संभाग के साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्से के किसान प्रशिक्षण भी ले सकेंगे. अब तक भोपाल में प्रदेश का एकमात्र शासकीय गुलाब गार्डन है. जो कि ग्वालियर के प्रस्तावित गुलाब गार्डन से काफी छोटा है. (State Largest Rose Garden Built in Gwalior) (Gwalior Rose garden)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details