श्योपुरः बारिश से सड़कों में पड़े गड्ढे, कलेक्ट्रेट पहुंचे रहवासी - mp news
श्योपुर। पहली बारिश होते ही शहर का बायपास तालाब में तब्दील हो गया है. इस वजह से बड़े और चार पहिया वाहनों के अलावा सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है. जिसके चलते इलाके के युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है. सड़क के बंद पड़े काम को फिर से शुरू किए जाने की मांग करते हुए मांगें पूरी नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.