सीएम राइज स्कूल वापस लौटाने को लेकर सोनकच्छ में हस्ताक्षर अभियान शुरू, मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन - कटनी के सोनकच्छ में सीएम राइज स्कूल
देवास। सोनकच्छ नगर से कई अच्छी योजनाएं आसपास के गांव में भेजी जा रही है, इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. स्थानीय लोग आंदोलन पर बैठे हुए हैं. आंदोलनकारियों ने बताया कि कुछ साल पहले सोनकच्छ में बनने वाला मॉडल स्कूल अन्य जगह पर बनवा दिया गया, वहीं अब बिना वजह के सोनकच्छ का अति महत्वपूर्ण सीएम राइज स्कूल भी निरस्त कर दिया गया है. आंदोलन पर बैठे लोगों का कहना है कि इस योजना में सोनकच्छ का नाम प्रदेश की पहली सूची में 63वें नंबर पर था, लेकिन उसे राजनीतिक बदमाशी के चलते हटाकर अन्य विधानसभाओं को दे दिया गया. इसके लिए मंगलवार से आंदोलन के प्रथम चरण में जैन मंदिर के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST