जब सड़कों पर लगे नारे, सट्टा खिलाना पाप है, पुलिस हमारी बाप है, देखें Video
शिवपुरी। शहर में पुलिस द्धारा सट्टा खिलाने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है, इसी क्रम में देहात पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ़्तार किया और उनका बाजार में पैदल जुलूस निकाला. पैदल जुलूस में सटोरियों से नारा लगवाया गया- पुलिस हमारी बाप है सट्टा खिलाना पाप है. दरअसल, पुलिस ने सटोरियों को गौ-शाला व सुभाष पार्क से पकड़ा, जिनके पास से सट्टे की पर्ची भी जब्त की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST