शिव नवरात्र का दूसरा दिनः शेषनाग के रूप में हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार - world famous jyotirlinga mahakaleshwar
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत 9 दिन पूर्व से होती है, जिसे शिवनवरात्र के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. शिवनवरात्र के दूसरे दिन बाबा महाकाल का शेष नाग रूप में विशेष श्रृंगार किया गया. पंडित आशीष गुरु ने बताया कि द्वितीय दिवस फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष पर बाबा ने वस्त्र धारण कर वासुकी नाग रूप धारण किया है. जप तप के साथ बाबा का पूजन अभिषेक किया जा रहा है. अनंतनाग कहे जाने वाले शेष नाग रूप में महाकाल ने सारे ग्रहों को अपनी कुंडलियों धरा हुआ है. मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने कहा कि शेषनाग रूप में बाबा के दर्शन करने से शक्ति मिलती है, जो मोह का बंधन होता है उससे मुक्ति मिलती है. वहीं तीसरे दिन बाबा जटाओं को खोल भक्तों को दर्शन देंगे जिसे घटाटोप श्रृंगार कहा जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST