मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP में हर तरफ चल रहा 'मामा का बुलडोजर', शराब तस्कर का मकान किया जमींदोज - सतना शराब माफिया के मकान पर चला बुलडोजर

By

Published : Apr 5, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश में माफिया के घर पर चल रहे बुलडोजर का असर अब सतना में भी देखने को मिला है. यहां के शराब तस्कर के मकान को गिरा दिया गया है. शराब तस्कर विपिन जायसवाल के कोलगवां थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर स्थित मकान पर 'मामा का बुलडोजर' चला कर उसे गिरा दिया गया. विपिन ने सरकारी जमीन पर घर बना रखा था. मकान को ढहाने से पहले घर का सामान नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने निकाल कर बाहर कर दिया. इसके बाद मकान को तोड़ा गया. वहीं विपिन जायसवाल के खिलाफ करीब 24 से अधिक मामले थाने में दर्ज हैं. (Satna liquor smuggler house destroyed) (bulldozer mama ran on satna mafia house) (liquor smuggler in Satna)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details