मुआवजे की मांग को लेकर पावरग्रिड के टॉवर पर चढ़े तीन किसान, आत्महत्या कि धमकी दी - मुआवजे की मांग को लेकर सतना के किसान टावर पर चढ़े
सतना। उचेहरा तहसील के पिथौराबाद में मुआवजे की मांग को लेकर तीन किसान पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़ गए हैं. किसान पावर ग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. टॉवर के ऊपर चढ़े किसान वहीं फांसी का फंदा बनाकर धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनकी जमीनों पर पावर ग्रिड कंपनी ने टॉवर लगाने के बदले मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन टॉवर लगने के बाद पावर ग्रिड कंपनी मुआवजा देने से मुकर गई है. इसके चलते परेशान होकर तीन किसान हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंच गए है. किसानों को मनाने की कोशिश की जा रही है. (Satna Farmers climbed on tower) (compensation demanding Satna farmers climbed tower)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST