गायों की मौत पर बवाल, सज्जन सिंह वर्मा बोले- सीएम शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गौहत्या का मुकदमा - mp politics news
इंदौर। राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर में बड़ी संख्या में मारी गई गाय को लेकर अब कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ आक्रमण मूड में है. इसी कड़ी में शनिवार को इंदौर में कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में गौमाता पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के विधायकों एवं कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, प्रदेश में जितनी भी गाय मरी है उनके जिम्मेदार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं जिनके खिलाफ अब गौहत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST