यूक्रेन में फंसे डिंडौरी के छात्र की घर वापसी, आपरेशन गंगा के लिए सरकार को कहा धन्यवाद - Operation Ganga
डिंडौरी। यूक्रेन में फंसा डिंडौरी का छात्र सबुज विश्वास बुधवार को सकुशल अपने घर पहुंचा, इस दौरान सबुज के परिजन बच्चे की देश वापसी पर बेहद खुश नजर आए. सबुज ने सकुशल वापसी के लिए आपरेशन गंगा को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ की. फिलहाल, सबुज के घर पहुंचने की खबर मिलते ही उनके दोस्त और शुभचिंतक उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. सबुज यूक्रेन के खारकीव से एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं, युद्ध के दौरान वे चार दिनों तक बंकर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे. सबुज का कहना है कि, आज भी युद्ध के दौरान हुई गोलाबारी को याद कर वह सिहर उठते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST