यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्र, परिजनों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लगाई मदद की गुहार - यूक्रेन में फंसे छिंदवाड़ा के छात्र
छिंदवाड़ा। रूस और यूक्रेन में जंग की बीच मध्य प्रदेश के कई छात्र वहां फंसे हैं. ये छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने वहां गए हुए हैं. छिंदवाड़ा के भी 3 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिनमें एक छात्र संकल्प कृपण एक माह पहले ही वहां गया है. अभी सभी स्टूडेंट्स को हॉस्टल के बेसमेंट में रखा गया है. संकल्प कृपण के परिजनों ने ईटीवी भारत के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST