दमोह में लूटः पेंशन लेकर लौट रही महिला से डेढ़ लाख की लूट, आरोपी फरार, सड़क पर रोती रही बुजुर्ग - बुजुर्ग महिला से दमोह में लूट
दमोह। हटा थाने के स्टेट बैंक से पेंशन के रुपए निकालकर घर वापस जा रही बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. 65 साल कि बुजुर्ग महिला रामरती वाल्मिक अपनी पेंशन की जमा राशि करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर बैंक से निकली थी, तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से रुपए से भरा थैला छीना और फरार हो गए. घटना की जानकारी बुजुर्ग महिला ने हटा थाना पुलिस को दी. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के लिये घटनास्थल के दुकानों के सभी सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें एक सीसीटीवी में अज्ञात आरोपी थैला लेकर दौड़ता दिखाई दे रहा था. अब आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. वहीं बुजुर्ग महिला सड़क पर काफी देर तक रोती रही. (Robbery from elderly women in Damoh) (Damoh rob incident imprisoned in CCTV)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST