इस नेशनल पार्क में नजर आएं दुर्लभ काले हिरण, जानें भारतीय संस्कृति में क्या है महत्व - Rare black antelope
पन्ना। पन्ना नेशनल पार्क में मिलने वाले दुर्लभ वन्यजीवों की श्रेणी में अब कृष्ण मृग का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, पार्क प्रबंधन की ओर से ड्रोन कैमरे में ली गई तस्वीर में करीब आधा दर्जन कृष्ण मृग देखे गए हैं. कृष्ण मृग का यह बहुत छोटा समूह होने के कारण इन्हें बहुत कम देखा जाता है. कृष्ण मृग या काले हिरण को पंजाब, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में राज्य पशु का दर्जा प्राप्त है. भारतीय संस्कृति में भी इनका विशेष महत्व है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST