'द कश्मीर फाइल्स' पर MP में सियासत: पीसी शर्मा का बीजेपी पर वार, कहा- भाजपा फैला रही भ्रम - पीसी शर्मा का बीजेपी पर वार
भोपाल। कश्मीरी पंडितों पर बनी बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सियासत जारी है. भोपाल में सोमवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर के साथ अपनी तस्वीरें निकलवाईं. पीसी शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा फिल्म के नाम पर भ्रामक बातें फैला रही है. उन्होंने ये भी कहा कि, जब कश्मीर में पंडितों का पलायन हो रहा था, तब कांग्रेस विपक्ष में थी और भाजपा सरकार में थी. पीसी शर्मा ने मीडिया के जरिए सरकार से सवाल पूछा कि, कश्मीरी पंडितों का पलायन रोकने के लिए भाजपा सरकार ने क्या किया है? (Politics in MP on The Kashmir Files Film) (PC Sharma statement BJP spreading confusion)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST