अवैध हथियार के सौदागर गिरफ्तार: दो जिंदा कारतूस के साथ 4 कट्टे जब्त - मुरैना के युवक ग्वालियर में गिरफ्तार
ग्वालियर। शहर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने पंजीयन कार्यालय के नजदीक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से चार देसी कट्टे बरामद हुए हैं. बरामद किए गए सभी कट्टे 315 बोर के बताए जा रहे हैं. बदमाशों के कब्जे से दो जिंदा करतूस और एक बाइक भी जब्त हुई है. मामले की सूचना क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली थी कि, पंजीयन कार्यालय के नजदीक विवेकानंद नीडम रोड पर दो बदमाश हथियारों की सप्लाई करने आए हैं. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और क्राइम ब्रांच पुलिस ने विश्वविद्यालय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मुरैना के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST