नर्मदापुरम रेलवे प्लेटफार्म पर बाइक दौड़ाते नजर आए युवा, वीडियो वायरल - नर्मदापुरम रेलवे प्लेटफार्म पर तेज रफ्तार बाइक
नर्मदापुरम।नर्मदापुरम के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बाइक चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का बताया जा रहा है. इस 28 सेकंड के वायरल वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं. ये 2 नंबर प्लेटफार्म से अंतिम छोर तक जा रहे हैं. बाइक सवार युवक प्लेटफार्म से निकलने के सारे मार्ग बंद होने के कारण गाड़ी को तेज रफ्तार से आगे की ओर बढ़ाते हैं और मुख्य द्वार दरवाजे से होकर बाहर निकल जाते हैं. वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद अब रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बाइक के नंबर के आधार पर बाइक सवारों एवं बाइक की तलाश की जा सके.