विदिशा में युवक और पुलिस के बीच तनातनी, पहले पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, बदले में लड़के ने भी जड़ा तमाचा - विदिशा में युवक ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 13, 2023, 8:18 PM IST
विदिशा।अभी तक आपने पुलिस को लोगों की पिटाई करने के बारे में कई बार सुना होगा, लेकिन विदिशा जिले में बुधवार को कुछ अलग ही नजारा देखने मिला. जहां एक पुलिसकर्मी और युवक की आपस में थप्पड़ बाजी हो गई. पता है यह घटना आज की है. जेल रोड स्थित सिंह वाहिनी मंदिर के पास कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे. सूचना पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंची तो युवक नशे की हालत में पुलिस कर्मियों से हाथापाई करते हुए गाली-गलौज और अभद्रता करने लगा तो पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया. तभी युवक ने भी तुरंत पुलिस कर्मी को भी एक थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को थाने लेकर गई. वहीं मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. बता दें युवक और पुलिसकर्मी के बीच हुई थप्पड़बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.