पुलिस से बचने के लिए बिजली के केबल से लटका युवक, देखिए फिर क्या हुआ Video - नर्मदापुरम न्यूज
नर्मदापुरम। इटारसी में पुलिस से बचने के लिए एक युवक बिजली केबल पर लटक गया. इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों का हुजूम लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पुलिस से बचने के लिए केवल पर चढ़ा हुआ था. घटना को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीएसएनल ऑफिस रोड के लुधियाना सेल के टीन शेड के ऊपर चढ़कर केबल पर लटक गया. पुलिस जवान भी उसका पीछा करते हुए टीन सेट पर जा चढ़ी. पुलिस का जवान शेड युवक को समझाते हुए देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए केबल पर चढ़ गया था. इस दौरान में पुलिस से कह रहा था कि मेरे साथ मारपीट ना करें और मुझे जेल भेज दें. काफी देर तक यह ड्रामा चला समझा-बुझाकर युवक को केबल से नीचे उतारा गया. इस दौरान जरा सी भी लापरवाही पुलिस के लिए भारी पड़ सकती थी.