मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिवनी में दिल्ली जैसी वारदात

ETV Bharat / videos

सिवनी में दिल्ली जैसी वारदात, युवक ने युवती पर किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - Seoni News

By

Published : Jun 19, 2023, 8:48 PM IST

सिवनी।कोतवाली थाना के एलआईबी चौक के पास दिन दहाड़े एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. युवती का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि आमलोगों ने हमला करने वाले युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल सिवनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि "सिवनी के देहात में रहने वाली लड़की के साथ 25 साल के युवक ने चाकूबाजी कर दी. लड़की के हाथ में चाकू लगा है और गले में चोट आई है. शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया गया है.आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details