उज्जैन में यंग एंटरप्रेन्योर समिट का आयोजन, MBA Chai Wala प्रफुल बिल्लोरे समेत कई युवा उद्यमी हुए शामिल - यंग एंटरप्रेन्योर समिट 2022 उज्जैन
उज्जैन। युवाओं को व्यवसाय और उद्यमित्ता की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यंग एंटरप्रेन्योर फोरम ने उज्जैन में यंग एंटरप्रेन्योर समिट 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें समाज में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स के सह प्रबंध संचालक अनिल जोशी, MBA चाय वाला के संस्थापक प्रफुल बिल्लोरे (Praful Billore), स्टार्टप मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध समीर शर्मा ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया. समिट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश सरकार डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए. डॉ.मोहन यादव ने कहा कि युवाओं को व्यवसाय और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने के लिये यह एक बहुत अच्छा आयोजन किया जा रहा है. उज्जैन शहर का विकास निरन्तर हो रहा है उज्जैन के युवा नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें, यही सरकार का प्रयास है. आयोजन में शामिल दिलीप परियानी ने आयोजन के बारे में जानकारी दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST