सामाजिक महासंघ की पहल: 2 स्क्रीन पर एक साथ 250 महिलाएं ने देखी 'द केरल स्टोरी' फिल्म - झबुआ में महिलाओं ने देखी द केरल स्टोरी फिल्म
झाबुआ। इन दिनों 'द केरल स्टोरी' फिल्म खासी चर्चा में है. कई जगह हिंदू संगठनों के द्वारा महिलाओं को खास तौर पर निःशुल्क शो दिखाए जा रहे हैं. इसी तरह की पहल सामाजिक महासंघ ने शनिवार शाम महिलाओं के लिए खास तौर पर शो का आयोजन किया. इस दौरान दो स्क्रीन पर एक साथ करीब 250 महिलाएं ने फिल्म देखी. फिल्म शुरू होने से पहले महिला, बालिकाओं की सुरक्षा और हिंदू संस्कृति की रक्षा का संकल्प भी दिलाया गया. सामाजिक महासंघ हमेशा से सामाजिक सरोकार के लिए कार्य करता रहा है. चूंकि द केरल स्टोरी लव जिहाद के ऊपर केंद्रित है. लिहाजा सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने निर्धन वर्ग की बालिकाओं और महिलाओं के साथ अलग-अलग महिला संगठनों के लिए शाम में दो स्क्रीन पर मुफ्त शो रखवाए. जिसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं कॉलेज मार्ग पर स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए पहुंची. यहां तिलक लगाकर और भगवा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया. शो के दौरान पूरा मल्टीप्लेक्स भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय जय श्री राम के नारे से गूंज उठा. सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने बताया कि "इस फिल्म के शो के माध्यम से लड़कियों को जागरूक होने का संदेश देना चाहते हैं, ताकि वे किसी के झांसे में न आए. सभी को बालिका और महिलाओं की सुरक्षा और हिंदू संस्कृति की रक्षा की शपथ भी दिलाई गई."