भोपाल की सड़कों पर महिला बाइकर्स का हैरतअंगेज स्टंट, देखते ही रह गए लोग - भोपाल में महिला बाइकर्स ने दिखाया स्टंट
भोपाल।सीआरपीएफ की महिला कमांडेंट इन दिनों भोपाल में है. बाइकर टीम की इन सदस्यों ने इस दौरान भोपाल के लिंक रोड नंबर 1 पर बाइक के ऊपर कई हैरतअंगेज करतब किये. इस दौरान देखने वाले देखते ही रह गए. महिला राइडर्स रॉयल एनफील्ड के माध्यम से करतब दिखाती हुई नजर आईं. इस तरह के अधिकतर करतब आपने 26 जनवरी पर इंडिया गेट के सामने परेड के बाद देखे होंगे लेकिन यह सभी हैरतअंगेज कारनामे जब महिला राइडर्स ने भोपाल में दिखाए तो देखने वाले देखते ही रह गए. यह सभी राइडर्स दिल्ली से जगदलपुर के लिए निकली हैं जो 1848 किलोमीटर का सफर तय करते हुए जगदलपुर पहुंचेंगी. हेड कमांडेंट तारा यादव हैं.