तुलसी सिलावट का कांग्रेस पर निशाना, बोले- उधर पूरा नहीं हुआ वचन पत्र, तो मैं इधर आ गया [Video]
झाबुआ। गुजरात चुनाव प्रचार में जा रहे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कुछ समय झाबुआ में रुके. यहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब मैं उस तरफ हुआ करता था, तब 2018 में एक वचन पत्र तैयार किया था कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे. इसके बाद कहा था कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. हमारी बेटी और बहनों का स्व-सहायता समूहों का लोन माफ करेंगे. कन्यादान योजना में बेटियों को 21 हजार से 51 हजार रुपए देंगे. सरकार भी बन गई. मैं उधर स्वास्थ्य मंत्री था. 6 महीने निकल गए. कई बार सिंधिया जी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की तो उन्होंने पैसों का अभाव बताया. चित्रकूट में अन्नदाता, युवा, विद्वान मिले. उन्होंने सिंधिया जी से कहा आपने वचन दिया था. सिंधिया जी ने फिर से कमलनाथ जी से बात की और कहा कि इन्हें सम्मान नहीं मिला तो मैं सड़क पर उतरूंगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कह दिया आप कल उतरते हो तो अभी उतर जाओ. सिंधिया जी ने अन्नदताओं के लिए पूरी सरकार को सड़क पर उतार दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा इन्हें तो पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालना चहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST