कटनी में मोर के पंख उखाड़ते युवक का वीडियो वायरल, आरोपी की हो रही तलाश
कटनी:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक राष्ट्रीय पक्षी मोर का पंख उखाड़ते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कटनी वन विभाग के पास भी वीडियो पहुंचा है, जिसे देखकर वीडियो की छानबीन की गई. यह वीडियो को कटनी जिले की रीठी तहसील का बताया जा रहा है. जिला वन विभाग अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि "उन्होंने ये वीडियो 2 दिन पहले देखा है. इसकी जांच करवाई तो ये कटनी के रीठी तहसील का निकला है और जो युवक देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख उखाड़ रहा है, हमारी टीम उस युवक की तलाशी कर रही है. बहरहाल, आरोपी युवक के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक को पकड़ने के लिए जिला पुलिस की सहायता मांगी गई है. बहुत जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा."