इंदौर में दो गुटों के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - इंदौर न्यूज
इंदौर।आर्थिक राजधानी इंदौर के एबी रोड पर दो युवकों के गुट आपस में जमकर लड़ते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात पब और बार से शराबखोरी कर दो युवकों के गुट बाहर निकले. पब के अंदर किसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया. यह विवाद लगातार जारी रहा और उसके बाद जब दोनों युवकों के गुट एबी रोड पर पहुंचे तो यहां पर भी दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस पूरे ही मामले में संबंधित दोनों ही पक्षों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर में जब से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है, उसके बाद से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार इस तरह के विवाद सामने आ रहे हैं. इसके पहले भी इंदौर के एमआइजी और विजय नगर थाना क्षेत्र में इस तरह से मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं.
TAGGED:
इंदौर न्यूज