मजनुओं को छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस - शिवपुरी में छेड़छाड़ की सजा
शिवपुरी।जिले के करैरा विधानसभा की नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरखाड़ी गांव में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर चप्पल-जूतों की माला पहनाई और मुंह पर कालिख पोत कर गांव में जुलूस निकालकर पुलिस को सौंप दिया. दरअसल दोनों युवक लड़कियों के साथ छेड़खानी कर वीडियो बना लेते थे, जिसकी करतूत गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. फिलहाल दोनों ने शुक्रवार को गांव की एक युवती का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की, इसी दौरान युवती ने शोर मचा दिया और दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के मुंह पर कालिख पोत कर, चप्पल-जूतों की माला पहनाकर पुलिस थाने तक जुलूस निकाला. मामले में चौकी प्रभारी दीपक शर्मा का कहना है कि "दोनों युवकों को ग्रामीणों के द्वारा नरवर थाने में लाया गया है, दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों के बयान के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है."