मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विजयलक्ष्मी साधो का शिवराज सरकार पर तंज

ETV Bharat / videos

MP के अधिकारियों की मर चुकी हैं संवेदना, हादसे में घायल बच्ची से इलाज के लिए मांग रहे पैसे: विजयलक्ष्मी साधो - शिवराज सरकार की व्यवस्थाएं फेल

By

Published : May 9, 2023, 6:21 PM IST

खरगोन।बस हादसे के घायलों को लेकर खरगोन के अस्पताल में अफरा तफरी के हालात हैं. मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो खरगोन के जिला चिकित्सालय पहुंची. यहां उन्होंने आरोप लगाया की एक छोटी सी बच्ची के सिटी स्कैन के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं. भड़कते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि "मध्यप्रदेश के अधिकारियों की संवेदना मर चुकी है." दरअसल मंगलवार सुबह खरगोन में एक भीषण हादसा हुआ जहां एक बस के पुल के नीचे गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें खरगोन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच घायलों का हाल जानने के लिए मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधो जिला अस्पताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि "शिवराज सिंह की सरकार का पूरा सिस्टम फेल है. आरटीओ अधिकारी एक महिला है पर वो पूरे महीने में सिर्फ एक बार ही इलाके में निकलती हैं. जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ पर अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर लताड़ा भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details