मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विदिशा में ट्रेन की चपेट में आया युवक

ETV Bharat / videos

Vidisha Train Accident: पटरी पार कर रहा था युवक....तभी ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, ऐसे बची जान - man hit by train in Vidisha

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 5:56 PM IST

विदिशा। जिले में पटरी पार करते समय एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाए, जिसके बाद लोगों ने इंजन के नीचे से युवक को निकाला. हादसे में युवक को चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, विदिशा के खरीफ फाटक के नजदीक पटरी पार करते समय एक युवक इंजन को नहीं देख पाया. उसे अचानक चक्कर आया और वह इंजन के सामने ही पटरी पर गिर गया. इंजन का कुछ हिस्सा उसके ऊपर से गुजर गया जिससे उसके सिर में चोट आई है. मालगाड़ी को चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर रोक लिया. जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ''स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिली थी कि मालगाड़ी से एक व्यक्ति टकरा गया है. जिस पर से हम मौके पर पहुंचे तो देखा तो उसके सिर में चोट थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल का नाम सुनील है और वह टीचर कॉलोनी विदिशा का रहने वाला है. घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details