Vidisha Tiranga Yatra: 3500 कि.मी की यात्रा तय कर रेलवे की तिरंगा यात्रा पहुंची विदिशा, SDM ने पुष्पगुच्छ से किया स्वागत - azadi ka amrit mahotsav
विदिशा। सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और वेस्ट रेलवे द्वारा शुरू की गई बाईक कई रेलवे स्टेशनों से होकर शनिवार के दिन विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची.जवान हाथों में तिरंगा लहराते हुए मोटर साइकिल पर रेलवे सुरक्षा बल के आरपीएफ जवान अहमदाबाद के साबरमती गांधी आश्रम से विदिशा पहुंचे थे. विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने फूल माला से स्वागत किया और आरपीएफ जवानों और पुलिसकर्मियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ बाइक सवार आरपीएफ जवानों का हौसला बढ़ाया. बाइक रैली गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य और राजधानी दिल्ली से होकर गुजरेगी. बाइक रैली कमांडर ने बताया कि, अब तक 3500 किलो मीटर की यात्रा पूरी हो गई है. (azadi ka amrit mahotsav) (har ghar tiranga bike rally) (Vidisha Railway Protection Force rally) (vidisha Tiranga yatra)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST