विदिशा का बढ़ा मान: 15 वर्षीय युवक ने भोपाल में आयोजित टैलेंट सर्च में मारी बाजी - Vidisha latest news
विदिशा।जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदगढ़ में रहने वाले मुराद कुले खान के बेटे वलीद कुले खान ने शॉट गन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश स्टेट शूंटिंग अकैडमी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च में पूरे मध्यप्रदेश से 12 बच्चों का सिलेक्शन हुआ था, जिनमें विदिशा जिले की एकमात्र वलीद शामिल हैं. वलीद बताते हैं कि 'नेशनल लेवल पर वह 2.2 राइफल तक भाग लेकर आए हैं, लेकिन यह ओलंपिक में अब बंद हो गई है, जिसके चलते उन्होंने शॉर्ट गन को चुना मध्यप्रदेश में आयोजित टैलेंट सर्च में उनका चयन हुआ है. अब वे भारत को ओलंपिक मेडल दिलाने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे.' वहीं वलीद के पिता बताते हैं कि 'इस प्रतियोगिता में वलीद ने मेहनत का काम किया है, उम्मीद है कि वे भारत के लिए ओलंपिक मेडल लाएंगे.