साड़ी पहन BJP विधायक ने मंच पर लगाए जोरदार ठुमके, Video वायरल हुआ तो मचा शोर - BJP Vidhayak in Saree
विदिशा।एमपी के सिरोंज से बीजेपी MLA उमाकांत शर्मा ने नवदुर्गा उत्सव के समापन पर साड़ी पहन ऐसे ठुमके लगाए की लोग हैरान रह गए. उन्होंने भरे मंच से देसी गाने की धुन पर ठुमके लगाए. दरअसल सिरोंज स्थित महामाई मंदिर पर नवरात्रि पर एक कार्यक्रम में शामिल होने विधायक शर्मा पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने यहां डांस करना शुरु कर दिया. अब इसी डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता रहे हैं कि जब विधायक जी देसी गानों की धुन पर डांस कर रहे थे तो जनता भी उनके डांस पर भरपूर तालियां बजाकर विधायक जी का उत्साहवर्धन कर रही थी. उनके साथ कुरवाई के विधायक भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे. बताया जा रहा है कि दोनों ही विधायक डांस कर रहे थे मगर चर्चा तो उमाकांत शर्मा की है. आप भी देखें की कितने खुले दिल से वो माई के सम्मान में आयोजित समारोह में महिलाओं के साथ उन्ही के वेश में नाचते दिख रहे हैं.