Vidisha Road Accident: नटेरन में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत, 2 छात्रों की मौत, 2 गंभीर - एएसपी समीर यादव
विदिशा।विदिशा जिले की तहसील नटेरन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पमरिया के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां पर छात्रों की मोटर साइकिल और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चारों छात्र ग्राम नानकपुर के निवासी हैं. छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.वहीं, एएसपी समीर यादव ने बताया कि "नटेरन के पास सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्रों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है."