Vidisha News: आजादी के पर्व पर सड़कों पर उतरी मातृशक्ति, निकाली तिरंगा यात्रा, बुलेट से लेकर विभिन्न वाहनों पर सवार थीं बेटियां - student took out tricolor procession in vidisha
विदिशा। 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर बेटियों और मातृशक्ति की देशभक्ति के जज्बे को जिसने भी देखा उन्होंने सेल्यूट और सराहना ही की. बेटियों ने 'हिंदुस्तानी युवा संगठन' के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों से एक तिरंगा मातृशक्ति शौर्य यात्रा निकाली, जिसमें देश की बेटियां चार पहिया से लेकर दोपहिया वाहन और पैदल चलने वाली मातृशक्ति ही थी. जगह-जगह इनका स्वागत किया गया. इस यात्रा की सराहना करने विदिशा विधायक से लेकर तमाम पार्टियों के जनप्रतिनिधि यात्रा स्थल पर पहुंचे. पिछले 4 वर्षों से बेटियों के मातृशक्ति संगठन 'हिंदुस्तानी युवा संगठन' के द्वारा 15 अगस्त पर प्रत्येक वर्ष एक शौर्य तिरंगे यात्रा निकली जाती रही है. इसी के चलते शहर के एक निजी गार्डन से यह शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें चार पहिया वाहन से लेकर दोपहिया वाहन में सिर्फ बेटियां ही बेटियां नजर आ रही थीं. भारत माता की जयकारे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच बेटियां तिरंगे के परिधान पहने हुए थीं. सिर पर भगवा पगड़ी और हाथों में वीरांगनाओं की तलवार लेकर ये सभी इस यात्रा का हिस्सा बनीं.