मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हेमा मालिनी डैम के प्रतिबंधित क्षेत्र बांदा घाट पर 2 लोगों की डूबने से मौत

ETV Bharat / videos

Vidisha News: हेमा मालिनी डैम के प्रतिबंधित क्षेत्र बांदा घाट पर मछली पकड़ने गए 4 लोग, 2 लोगों की डूबने से मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 11:04 AM IST

विदिशा। जिले के हेमा मालिनी डैम के बांदा घाट पर मछली पकड़ने वाले दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. ढलकपुर क्षेत्र के चार व्यक्ति बांदा घाट पर मछली पकड़ने गए थे. इनमें घनश्याम एवं आबिद वापस घर लौट आए. लेकिन शरीफ खान पुत्र बशीर खान आयु 50 वर्ष एवं राकेश मालवीय आयु लगभग 35 वर्ष की वापस नहीं आने से उनकी तलाशी की गई. एसडीआरएफ की प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे का कहना है कि हेमा मालिनी डैम के बांदा घाट पर दो लोगों के डूबने की सूचना मिली थी. शरीफ खान और राकेश मालवीय गहरे पानी में डूब गए. दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है. बता दें कि इस डैम से पूरे विदिशा शहर को पानी सप्लाई किया जाता है, ये प्रतिबंधित क्षेत्र है. आम लोगों का यहां आना मना है. ऐसे में कुछ लोग वहां मछली पकड़ने पहुंच जाते हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details