मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विदिशा में मजदूरी को लेकर जमकर चले लाठी डंडे

ETV Bharat / videos

विदिशा में मजदूरी को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, एक समुदाय को दो गुटों का मामला, कई लोग घायल

By

Published : Jun 14, 2023, 3:49 PM IST

विदिशा।सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के भौरिया गांव में बेलदार समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. विभिन्न इलाकों में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले बेलदार समुदाय के लोग ग्रामीण इलाकों में मजदूरी और कुआं खोदने के लिए जाते हैं. ये लोग समूह के रूप में काम करने जाते हैं और इसके बाद वहां से मिलने वाली मजदूरी का आपस में बंटवारा करते हैं. ग्रामीण इलाकों के बेलदार समुदाय भौरिया गांव में मजदूरी की राशि के बंटवारे और ठेके को लेकर जमा हुए थे. इसी दौरान मजदूरी की राशि को लेकर दो पक्षों के बीच में कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में लाठी-डंडे चलना शुरू हो गए जिसमें दोनों ही पक्षों के 9 लोग घायल भी हो गए. इन्हें इलाज के लिए राजीव गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. टीआई मनोज दुब ने बताया कि "गांव भौरिया में बेलदार समुदाय के दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया है. ये लोग कुआं खोदने के काम करते हैं. मजदूरी को लेकर विवाद हुआ है. आपस में मारपीट की है. कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details