Vidisha पंचायत भवन बना 'मयखाना', जमकर छलके जाम [Video] - Vidisha Deepankheda Panchayat Bhawan viral video
विदिशा। दीपनखेड़ा गांव के दबंग लोगों ने पंचायत प्रणाली और पंचायत भवन को अपनी अय्याशी का साधन बना लिया है. गांव के पंचायत भवन पर हो रही दारू पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पूर्व सरपंच के पति वीरेंद्र यादव, रोजगार सहायक के पति जीतेन्द्र रघुवंशी अपने दोस्तों के साथ मयखाना जमाए हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में दोनों शराब पीते नजर आ रहे हैं. मेज पर शराब की बोतलें रखी है. हंसी, मजाक और गानों के साथ जाम छलकाए जा रहे हैं. गांव के लोगों की मानें तो यह पहली घटना नहीं है. पंचायत भवन में हमेशा इस तरह का माहौल बना रहता है. किसी ने इस घटना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस लिए यह मामला उजागर हो गया है. हालांकि, सवाल यह है कि, अब इस वायरल वीडियो के आधार पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST