Vidisha Ganesh Temple: मुंबई की तर्ज पर यहां विराजित हैं सिद्धिविनायक, 736 साल पुराने ताम्रपत्र पर शिलालेख.. - विदिशा सिद्धिविनायक मंदिर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 22, 2023, 5:56 PM IST
विदिशा।मुंबई के सिद्धिविनायक की तर्ज पर विदिशा में सिद्धिविनायक विराजित हैं. ये अति प्राचीन मंदिर जीवाजी राव पेशवाओं के जमाने का है, जहां 736 साल के करीब का ताम्रपत्र पर शिलालेख रखे हुए हैं, जो पांडुलिपि में लिखे हुए हैं. कहा जाता है जो भी भक्त इस मंदिर पर एक बार आता है और भगवान के दर्शन कर लेता है, भगवान उसके सारे दुख कष्ट हर लेते हैं और अपनी विशेष कृपा भक्त पर बरसाते हैं. श्रद्धालु कहते हैं कि गजानन सिद्धि विनायक मंदिर में प्रार्थना करने से मनोकामना पूर्ण होती है और गजानन अपना विशेष आशीर्वाद भक्तों पर बनाए रखते हैं.