विदिशा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवीर चरण शर्मा का निधन, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, CM ने जताया दुख - विदिशा के स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर चरण का निधन
विदिशा। जिले के एकमात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवीर चरण शर्मा का गुरुवार की रात 9 बजे मेडिकल कॉलेज विदिशा में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 99 वर्ष के थे(Vidisha freedom fighter died). स्वतंत्रता सेनानी के निधन की खबर सुनते ही जिले में शोक की लहर छा गई. शुक्रवार को पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार किया गया. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और अन्य अधिकारियों ने स्वर्गीय शर्मा के गृह निवास पहुंचकर उन्हें पुष्प चक्र एवं राष्ट्रीय ध्वज अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शासन की अधिकृत वेबसाइट से स्वर्गीय रघुवीर चरण शर्मा को अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम ने कहा कि, वे स्वतंत्रता आंदोलन एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं दी हैं. शुक्रवार को शहर के विभिन्न मार्गों से उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर फूलों से सुसज्जित वाहन से मुक्तिधाम तक अंतिम यात्रा निकाली गई. वहां पूरे राजकीय सम्मान एवं गार्ड ऑफ ऑनर से उन्हें अंतिम विदाई दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST