मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बहनों से मिलकर रो पड़े शिवराज

ETV Bharat / videos

बहनों से मिलकर फूट-फूटकर रो पड़े शिवराज, 'हमारा सीएम वापस करो' के बुलंद हुए नारे - Shivraj cry after meeting women in vidisha

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:45 PM IST

विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के शमशाबाद पहुंचे. जहां विधायक सूर्य प्रकाश मीणा के निवास पर पारिवारिक मुलाकात कर बाढ़ वाले गणेश मंदिर में कार्यकर्ताओं से मिले. वहीं शिवराज से मिलकर महिलाएं भावुक हो गईं. अपने लिए बहनों का प्यार देखकर खुद शिवराज सिंह चौहान भी अपने आसूं नहीं रोक सके. माइक न होने की वजह से शिवराज पुलिस के हूटर से भाषण देते नजर आए. उन्होंने कहा महात्मा गांधी जैसे नेताओं के पास कौनसा पद था. में भी आपके लिए सब काम करूंगा. जियूंगा तो आपके लिए और मरूंगा तो आपके लिए.'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं होने के बावजूद मैं सब काम करने में सक्षम हूं. पूरा मध्यप्रदेश मेरा परिवार है, हमारा रिश्ता अंतिम सांस तक नहीं छूटेगा. मेरी बहनों जब तक मेरी सांस चलेगी भाई बहन के रिश्ते को टूटने नहीं दूंगा. आपसे मिलने के लिए मुझे हवाई जहाज की जरूरत नहीं है, में पांव-पांव भी आ सकता हूं.'' वहीं, कार्यकर्ता हमारा CM हमें वापस करो के नारे लगाते नजर आए. Shivraj Cry in Vidisha

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details