Vidisha Crime News: रायसेन और विदिशा के किन्नरों के बीच हुई मारपीट, वीडियो वायरल, SP को सौंपा ज्ञापन
विदिशा। रायसेन के आधा दर्जन से ज्यादा किन्नरों ने विदिशा के किन्नरों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर विदिशा के किन्नर समुदाय के गुरु रत्ना नायक और उनकी मंडली की ओर से एसपी दीपक शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और अपनी सुरक्षा की मांग की. साथ में उन्होंने एसपी से न्याय से गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. विदिशा के किन्नर समुदाय के गुरु रत्ना नायक ने कहा कि उनकी टोली मानोरा की रथ यात्रा उत्सव में शामिल हुई थी. उसी दौरान हमारा क्षेत्र होने के बावजूद यह रायसेन के किन्नरों ने हमारे लोगों के साथ जमकर मारपीट की है और सोने आदि की चैन भी लूट कर ले गए. एसपी दीपक शुक्ला का कहना है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने आपसी लड़ाई को लेकर एक ज्ञापन दिया है. एसपी ने कहा कि मामले की जांच कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.