Vidisha: सहारा बैंक का जोनल मैनेजर गिरफ्तार, एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले का है आरोपी
विदिशा।सहारा बैंक के जमाकर्ता और एजेंट के लिए कई महीनों की मेहनत सफल होती नजर आई है. दरअसल, पुलिस ने सहारा बैंक के जोनल अधिकारी शिवाजी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसे सिविल लाइन थाने में तैनात पुलिस विदिशा लेकर आई है. सूचना मिलते ही जमा करता और एजेंट सिविल लाइन थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शिवाजी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. भोपाल में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जमाकर्ता ने बताया कि जिले भर में एक हजार करोड़ रुपये का सहारा बैंक में घोटाला हुआ है. वहीं, एजेंटों ने बताया कि जब वे जमाकर्ताओं की राशि दिलाने की बात करते थे, तो उन्हें टर्मिनेट करने की धमकी दी जाती थी. इस मामले में टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि "जोनल मैनेजर को गिरफ्तार पर उसे रिमांड पर लिया गया है. उसके खिलाफ 2020 में एफआईआर दर्ज की गई थी."