मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दो पक्षों में जमकर चली लाठियां

ETV Bharat / videos

बेलदारों के दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने - विदिशा लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jun 14, 2023, 12:33 PM IST

विदिशा।सिरोंज के भोरिया गांव में चौराहे पर बेलदारों के दो गुट आपस में भिड़ गए, इस दौरान जमकर लाठियां चली. बताया जा रहा है कि सूरन ताल की घाटी पर रहने वाले बेलदार बन्ने खान की धानोद के माजिद और भोरिया के मौसम खान के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. बन्ने खां के पक्ष के लोगों ने मौसम खान और माजिद पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और जमकर लाठियां चलीं. इस झड़प में मौसम (35) और माजिद (50) गंभीर रूप से घायल हो गए, उनको भोपाल रेफर किया गया. बन्ने के पक्ष से मेहबूब चोटिल हुए हैं. पुलिस ने जाहिद मियां की रिपोर्ट पर आरोपी बन्ने खान, कसम खान, कल्लू खान, आजाद खान, राजा मियां और एहसान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं फरियादी मेहबूब खान की रिपोर्ट पर आरोपी जाहिद खान, मौसम खान, चांद खान, साबिर खान, राशिद खान, माजिद खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details