मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची महिला पुलिसकर्मी को दिया धक्का, अतिक्रमणकारियों से हुई झड़प - विदिशा पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प

By

Published : Dec 24, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

विदिशा। हाईवे बाईपास पर अतिक्रमण तोड़ने के दौरान पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई. भोपाल हाईवे बाईपास के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है. इसी को लेकर यहां बने 3 मकान और व्यावसायिक स्थान को जिला प्रशासन की तरफ से 8 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था. शनिवार को अतिक्रमण करने पहुंची प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद हो गया. 1 पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से धराशाई कर दिया गया. जबकि दूसरे निर्माण पर अतिक्रमणकारी खुद अपने हाथों से ही उस स्थान को खाली करने की तैयारी करने लगा. वहीं तीसरा अतिक्रमण करने वाला राय परिवार प्रशासन के सामने खड़ा हो गया. यहां तक की महिलाओं ने भी बीच में आकर कार्रवाई में रुकावट डाली. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जहां एक महिला की पुलिस के साथ झड़प हो गई. औरत को रोक रही एक महिला आरक्षक को उसने धक्का दिया, जिससे वह गिरकर घायल हो गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details