24 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी नहीं बची बच्चे की जान, देखे वीडियो - विदिशा 24 घंटे के बाद निकला बच्चा
विदिशा।जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में खेत में खुले पड़े 60 फीट गहरा बोरवेल था इसमें गिरा 7 वर्ष का बालक जिंदगी की जंग हार गया. बच्चे को बचाने के लिए रातभर NDRF और SDRF की टीम जुटी रही. 24 घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका.विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि, मंगलवार 11:00 बजे कि यह घटना थी. बच्चे को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया गय था. 11:30 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ. 24 घंटे के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया, लेकिन बच्चे को बचा नहीं पाए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए 4 लाख आर्थिक सहायता देने की बात कही है. उस बोरवेल को ना ढकने के लिए जो भी दोषी है. उस पर कार्रवाई की जाएगी. बोरवेल बंद करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. जो बोरवेल खुले हैं उनको बंद कराया जाएगा.