खंडवा में वन मंत्री के बेटे को धक्का देते पुलिसकर्मियों का VIDEO VIRAL - खंडवा न्यूज
खंडवा।प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह के पुत्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यदित्य शाह के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मंच पर जाते समय एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिसकर्मी उन्हें मंच पर जाने से रोकते हुए धक्का दे रहे हैं. इस मामले को लेकर युवा मार्चा और भाजपा नेताओं में आक्रोश है. आक्रोशित युवा नेताओं ने इसकी शिकायत वनमंत्री विजय शाह से की. इसके बाद वनमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के पदाधिकारी और युवा माेर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विधायक राम दांगोरे से भी चर्चा की. इसके बाद वनमंत्री शाह ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज पंधाना जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले के साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यदित्य शाह जो युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी है. वह मेरा बेटा है इसलिए नहीं बोल रहा लेकिन वह जिले का युवा नेता है. मैंने कभी उसे बदतमीजी करते नहीं देखा. इस गंभीर मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करुंगा. उन्हें बताउंगा कि किस तरह से युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बदतमिजी की है. मुख्यमंत्री को भी बताने का प्रयास करुंगा."