कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा गिरफ्तार, कई अन्य पार्टी पदाधिकारियों के घर भी पहुंची पुलिस, जानें क्या है मामला - bhopal police
भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकदिवसीय दौरे को लेकर पुलिस खासा एहतियात बरत रही है. यही वजह है कि पुलिस की टीमों ने शनिवार सुबह कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के घर पर दबिश दी. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के घर पर भी पुलिस पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस तरह पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी के आने पर विरोध-प्रदर्शन की आशंका के चलते कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया था, उसी तरह की स्थिति इस बार न बने, इसके मद्देनजर एहतियाती तौर पर पुलिस ने संगीता को गिरफ्तार किया है.