Maharana Pratap Jayanti पर मंच छोड़ भागे विधायक और जनप्रतिनिधि, करणी सेना की झड़प का वीडियो आया सामने - उज्जैन में करणी सेना का विरोध
उज्जैन।महीदपुर विधानसभा क्षेत्र में करणी सेना शौर्य की ओर से वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. इसमें बीजेपी विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को करणी सैनिकों के विरोध का सामना करना पड़ा. मंच छोड़ भागे विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि के साथ सैनिकों की झड़प का वीडियो सामने आया है. करणी सैनिकों ने नारा लगाया "देखो मामा कौन आया, माई के लाल माई के लाल..." दरअसल, बीजेपी विधायक और जनप्रतिनिधि शौर्य जुलूस का सम्मान करने पहुंचे थे, लेकिन करणी सेना बीजेपी सरकार के वादे को पूरा नहीं करने से नाराज है, इसलिए जगह-जगह बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं.