किन्नरों ने बीच सड़क कार पर चढ़कर किया हाइवोल्टेज ड्रामा, जानें क्या थी असली वजह - श्योपुर किन्नर वीडियो
श्योपुर। एरिया विवाद को लेकर श्योपुर में किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद में एक गुट के किन्नरों ने दूशरे गुट को पीट दिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करानी चाही. आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. इससे किन्नर खफा हो गए और बीच सड़क में हंगामा कर दिया. किन्नरों ने शिकायत दर्ज करने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. किन्नरों ने कभी साड़ी बांधकर तो कभी कार पर चढ़ कर ताली बजाकर हंगामा किया. जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई. हंगामे के दौरान एक किन्नर ने टीआई पर 50 हजार रुपए मांगने का भी आरोप लगाया. हाईवोल्टेज ड्रामा देख एसडीओपी मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद किन्नर शांत हुए. जीरो पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.