Unique Wedding In Burhanpur: सुबह सगाई शाम को रचा ली शादी, जानिए जोड़ी ने क्यों लिया ‘चट मंगनी पट ब्याह’ का फैसला - दुल्हन योगिता बागुल
बुरहानपुर:अक्सर शादी के दौरान आलीशान टेंट और दावत कई परिवारों को कर्जदार बना देती है. समाज में मितव्ययिता और शादी समारोहों में अनावश्यक खर्च नहीं करने का संदेश देने के लिए लोहार समुदाय के महेश ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि वह नजीर बन गया. महेश वास्तव में सोमवार को युवती योगिता से रिश्ता पक्का करने पहुंचे थे, सगाई की रस्म के बाद उन्होंने समाज के बुजुर्गों व युवती के माता-पिता से चर्चा की. शाम को ही सादे समारोह के बीच योगिता के साथ सात फेरे ले लिए.
शादी बना समाज के लिए नजीर: दुल्हन योगिता बागुल ने कहा कि "अनावश्यक खर्च पर लगाम लगाने और दहेज प्रथा को बंद करने का संदेश देने के लिए यह निर्णय लिया गया. आर्य क्षत्रिय लोहार समाज के अध्यक्ष अनिल नवग्रहे ने बताया कि "दोनों पक्षों को रिश्ता पसंद आ गया था, युवक-युवती ने भी हां कर दी, जिसके चलते सादगी से शादी करने का निर्णय लिया गया, लड़की के मामा महेश वानखेड़े और मामी सोनाली वानखेड़े ने भी विवाह में सहयोग किया.
MUST READ खबरें यहां भी क्लिक करें
|
शादी में सबका मिला सहयोग:उन्होंने कहा कि ऐसा विवाह समाज में पहली बार देखने में आया है, इस प्रेरणादायी कार्य लिए समाज के अनिल नवग्रहे, मनोज गर्ग, इशांत अग्रवाल आदि महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसके अलावा शादी में महेश के दोस्तों ने जरूरत के सामान व भोजन की व्यवस्था में सहयोग किया.