केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे शाजापुर, बारिश में भीगते हुए जनता को किया संबोधित, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - अश्विनी वैष्णव ने बारिश में भीगकर जनता को संबोधित
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 15, 2023, 10:48 PM IST
शाजापुर।भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. शुक्रवार को यात्रा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए. बारिश में भीगते हुए केंद्रीय मंत्री ने यात्रा निकाली और सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए. शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों से होते हुए यात्रा शुजालपुर पहुंची. जहां बरसते पानी में जनसभा का आयोजन हुआ. शुजालपुर के एटीएम चौराहा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जनसभा को बारिश में भीगते हुए संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि "शुजालपुर में आज बारिश में सैकड़ों की संख्या में जो जनता का हुजूम देखने को मिला. यहीं भाजपा की लोकप्रियता है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास किया है, जिसके चलते आज बरसते पानी में जनता हमें आशीर्वाद देने आई है. केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया. वहीं बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद नेताओं में असंतोष के सवाल केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने शुजालपुर के रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर प्रारूप तैयार करने की बात कही.